कोहली की चुनौती के लिए तैयार हैं हम : भुवनेश्वर

नयी दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कल यहां दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस पर चार विकेट की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम खिताबी मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. लायंस को चार विकेट से हराकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 3:39 PM

नयी दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कल यहां दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस पर चार विकेट की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम खिताबी मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.

लायंस को चार विकेट से हराकर आईपीएल नौ में टीम के खिलाफ लगातार तीसरी जीर्त दर्ज करने के बाद भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘अभी हम इस जीत का जश्न मनाना चाहते हैं. फाइनल से पहले हम तैयारी करेंगे और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की चुनौती के लिए हम तैयार हैं.” कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ किसी तरह की विशेष रणनीति बनाने के बारे में पूछने पर भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे लेकिन टीम बैठक में रणनीति बनाई जाएगी.

आरसीबी ने जितने रन बनाए हैं उनमें से 35 प्रतिशत रन कोहली ने बनाए हैं इसलिए हमें उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करनी होगी.” लायंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘टीम बैठक में फैसला किया गया था कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. वे लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा खेलते हैं इसलिए हमने फैसला किया कि उन्हें पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाएंगे.”

टीम के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लायंस के खिलाफ नहीं खेल पाए और फाइनल में उनकी उपलब्धता के बारे में पूछने जाने पर भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मुझे उसकी स्थिति के बारे में नहीं पता इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कह सकता.” आईपीएल के इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर की पुरानी स्विंग देखने को मिली जिस पर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने महसूस कर लिया था कि वे गलतियां कर रहे इसलिए इसमें सुधार किया जिसका फायदा मिला.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय में जहां खेला वहां हालात भी स्विंग के अनुकूल नहीं थे लेकिन मैंने भी महसूस किया कि मेरी गति में तो तेजी आयी है लेकिन स्विंग कम हो गयी है. मैंने महसूस किया कि मैं अपने बेसिक्स में गलतियां कर रहा हूं. मैंने अपने कोचों के साथ कड़ी मेहनत की और शंकर बासू के साथ स्विंग पर काम किया जिसका फायदा मिला.”

Next Article

Exit mobile version