बेंगलुरु : रविवार को आइपीएल-9 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. दोनों टीमों की निगाहें अपने पहले टी-20 खिताब पर होंगी. हालांकि बेंगलुरु इसके पहले दो बार फाइनल में पहुंचा है, लेकिन विराट की सेना उपविजेता रही है.
हैदराबाद : बाजीगर की तरह वापसी की है टीम ने
सनराइजर्स हैदराबाद को इस टूर्नामेंट में गुच्छे में जीत मिली. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 45 रनों से और केकेआर से आठ विकेटों से हारने के बाद मुंबई इंडियंस को सात विकेटों से हराया. इसके बाद गुजरात लायंस को 10 विकेटों से और किंग्स इलेवन पुणे को पांच विकेटों से हराने के बाद जीत का हैटट्रिक बनाया. फिर एक हार के बाद सनराइजर्स ने उसके बाद लगातार चार मैच जीत कर जबरदस्त वापसी की.
बल्लेबाजी : धवन और युवराज शानदार फॉर्म में
हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 16 मैचों में 779 रन बना कर ऑरेंज कैच की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उनके अलावा ओपनर शिखर धवन और टूर्नामेंट में लेट से इंट्री मारनेवाले युवराज सिंह ने क्रमश : 473 और 198 रन बनाये हैं. ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने भी ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 178 रन बनाये हैं.
गेंदबाजी : नेहरा की कमी नहीं खलने दी
सनराइजर्स हैदराबाद की खूबी उसकी गेंदबाजी थी. जब-जब टीम को जरूरत पड़ी भुवनेश्वर कुमार, तुरुप के इक्का कहलाने वाले मुस्तफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, मोइजेस हेनरिक्स ने अच्छी गेंदबाजी की. नेहरा के हालांकि चोट के कारण टूर्नामेंट को बीच में छोड़ने से थोड़ी मुश्किल हुई, पर अन्य गेंदबाजों ने जल्दी ही उनकी कमी पूरी कर दी. भुवनेश्वर 23 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं.
आमने-सामने
कोहली रंग में, लगातार 05 मैचों में मिली है जीत
इस आइपीएल में अंतिम पांच मुकाबले में बेंगलुरु की टीम हारी नहीं है. गुजरात को 144 रनों से , कोलकाता को नौ विकेट से, पंजाब को 82 रनों से, दिल्ली को छह विकेट से फिर पहले क्वालिफायर में गुजरात को चार विकेट से हराया है. इसके अलावा कोहली की कप्तानी प्रभावशाली रही है. जब टीम के लिए क्वालिफाइ करना मुश्किल दिख रहा था, कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी से 919 रन जोड़ यह संभव कर दिखाया है. आइपीएल-9 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी हैं, एक बार बेंगलुरु और एक बार हैदराबाद को जीत मिली.
वॉर्नर लाजवाब, अकेले लड़ रहे हैं विरोधियों से
बेंगलुरु के लिए सनराइजर्स से पिछली भिड़ंत में मिली 15 रन की हार का बदला चुकता करने का मौका भी होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने कप्तान वॉर्नर पर निर्भर होगी, जिन्होंने शानदार अगुआई करते हुए टीम को पहली बार आइपीएल फाइनल में पहुंचाया. सनराइजर्स की टीम दो बड़ी जीत के बाद फाइनल में पहुंची हैं, उसने पहले दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को एलिमिनेटर में 22 रन से पराजित किया. वार्नर ने अब तक 16 मैचों में आठ अर्धशतकों की मदद से 779 रन जुटाये हैं.
बेंगलुरु का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा
बेंगलुरू का अभियान शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिससे उन्हें प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अंतिम चार मैच जीतने की दरकार थी और उन्होंने सिर्फ इतना ही हासिल नहीं किया, बल्कि क्वालिफायर में अपनी जीत से तीसरी बार सीधे फाइनल में जगह सुनिश्चित की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अब जिस लय में, उससे वह इस मौके का फायदा उठाकर इस प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रतिबद्ध होगी.
बल्लेबाजी : गेल, एबी व कोहली से होगा खतरा
बेंगलुरु के पास कई बड़े हिटर हैं, लेकिन कोहली, एबी डिविलियर्स और गेल से खतरा होगा. डिविलियर्स लीग में 682 रन बनाकर तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाडी हैं. पिछले मैच में जीत के हीरो भी थी. इकबाल अब्दुल्ला, बिग हिटर क्रिस गेल भी बड़ी पारी खेलने पर निगाह लगाये होंगे, जो पिछले मैचों में फॉर्म में लौटे हैं.
गेंदबाजी : कहर बरपाने को तैयार
बेंगलुरु की वापसी का श्रेय टीम के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को भी दिया जाना चाहिए. लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल, क्रिस जोर्डन और वहीं ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉटसन ने भी गेंद से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है वे 15 मैचों में 20 विकेट हासिल कर लिये हैं.
कोहली की चुनौती के लिए तैयार: भुवनेश्वर
नयी दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती से निबटने के लिए तैयार हैं. अभी हम इस जीत का जश्न मनाना चाहते हैं. फाइनल से पहले हम तैयारी करेंगे. कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करूंगा. उन्होंने कहा कि कोहली को रोकना मेरा लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी.
आइपीएल-9 टॉप बल्लेबाज
खिलाड़ी पारी रन 50/100 4/6
कोहली 15 919 6/4 78/36
वार्नर 16 779 8/0 80/28
डिविलियर्स 15 682 6/1 57/37
गंभीर 15 501 5/0 54/6
रोहित 14 489 5/0 49/16
आइपीएल-9 टॉप गेंदबाज खिलाड़ी पारी विकेट रन बेस्ट
भुवनेश्वर 16 23 465 4/29
वॉटसन 15 20 424 4/29
युजवेंद्र चहल 12 20 366 4/25
धवल कुलकर्णी 14 18 364 4/14
मैक्लीनाघन 14 17 436 4/21
कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : ज्योफ लॉसन
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ लॉसन ने फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह स्टार बल्लेबाज निश्चित रूप से दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है. लॉसन ने कहा कि कोहली इस समय यकीनन दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज हैं. वह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. मैंने उसे ऑस्ट्रेलिया के 2011-12 में उसके पहले दौरे पर देखा था.