बेंगलुरु : आईपीएल-9 का समापन कल सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ हुई. हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु की टीम को कल के रोमांचक मैच में 8 रन से हरा दिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया. कल के मैच में रनों की बरसात देखने को मिली.
पहले हैदराबाद की ओर से कप्तान वॉर्नर की तूफानी पारी बाद में बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजी विराट कोहली और टी-20 किंग क्रिस गेल की धमाकेदार पारी. कल के मैच में क्रिस गेल की 38 गेंद पर 76 रनों की तूफानी पारी सभी पर भारी पड़ गयी. गेल का बल्ला जब चलता है तो फिर रुकने का नाम नहीं लेता है. कल के मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब गेल का कहर जारी था, हैदराबाद खेमे में हड़कंप मची हुई थी.
गेल के बल्ले से जब कल रनों की बरसात हो रही थी तो एक समय लग रहा था कि हैदराबाद का 208 रन का विशाल लक्ष्य भी कम पड़ जाएगा. लेकिन गेल के आउट होने के साथ ही बेंगलुरु का सपना टूट गया और ट्रॉफी पर हैदराबाद ने कब्जा जमा लिया. बहरहाल यहां बात हो रही है क्रिस गेल की. गेल को टी-20 का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है. कल के मैच में 76 रनों की पारी के साथ ही गेल ने टी-20 में एक मिल का पत्थर खड़ा कर दिया है. जिसे पार कर पाना फिलहाल किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.
गेल ने टी-20 कैरियर में नौ हजार पूरा कर लिया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. गेल ने 254 मैच के 249 पारियों में 34 बार नॉटआट रहते हुए 42.16 के औसत से 9066 रन बनाये हैं. जिसमें उनके 17 शतक और 57 अर्धशतक भी शामिल हैं.
गेल ने टी-20 कैरियर में अब तक 701 चौके और 658 छक्के जमाये हैं. उनका टी-20 में सर्वश्रेष्ठ 175 रनों की नॉटआउट पारी रही है. इसके अलावा उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 विकेट भी लिये हैं. हालांकि मौजूदा आईपीएल में क्रिस गेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये, लेकिन उन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिया.