16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी, तो रुट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया

मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी चुना गया जबकि पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को एक समारोह में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी भी उपस्थित थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और वर्ष […]

मुंबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज वर्ष का सिएट टी20 खिलाड़ी चुना गया जबकि पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को एक समारोह में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौरान कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी भी उपस्थित थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज चुना गया.

भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज और रोहित शर्मा को वर्ष का भारतीय क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया. कोहली ने टी20 में बेहतरीन फार्म में दिखायी है. उन्होंने भारत में विश्व टी20 में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल नौ में 16 मैचों में रिकार्ड 973 रन बनाये.
साठ वर्षीय वेंगसरकर ने अपने करियर में 116 टेस्ट मैचों में 17 शतकों की मदद से 6868 रन बनाये. उनके नाम पर लार्ड्स मैदान पर लगातार तीन टेस्ट शतक जमाने का रिकार्ड है. वह 1983 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे.
पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है ….
आजीवन उपलब्धि पुरस्कार – दिलीप वेंगसरकर
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर – जो रुट
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज – जो रुट
वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज – आर अश्विन
वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर – केन विलियमसन
वर्ष का वनडे क्रिकेटर – मार्टिन गुप्टिल
वर्ष का टी20 क्रिकेटर – विराट कोहली
वर्ष का भारतीय क्रिकेटर – रोहित शर्मा
वर्ष का घरेलू क्रिकेटर – श्रेयस अय्यर
वर्ष का युवा खिलाड़ी – रिषभ पंत
विशेष पुरस्कार – अजिंक्य रहाणे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें