अब धौनी के लिए खेल का आनंद उठाने और कोहली के लिए कप्तानी करने का समय : शास्त्री
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने आज साफ किया कि यदि वह चयनसमिति के अध्यक्ष होते तो वह विराट कोहली को सभी तीनों प्रारुपों में कप्तान बनाने पर विचार करते और महेंद्र सिंह धौनी को अपने खेल का आनंद लेने के लिये छोड़ देते. शास्त्री से पूछा गया कि […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने आज साफ किया कि यदि वह चयनसमिति के अध्यक्ष होते तो वह विराट कोहली को सभी तीनों प्रारुपों में कप्तान बनाने पर विचार करते और महेंद्र सिंह धौनी को अपने खेल का आनंद लेने के लिये छोड़ देते.
शास्त्री से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोहली तीनों प्रारुपों में अगुवाई करने के लिये तैयार है, उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता, तो मैं पक्का इस पर विचार करता. अब इस पर विचार करने का समय आ गया है. आप देख सकते हो कि भारत को 2019 विश्व कप तक किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना है. यह आपके पास विचार करने और उसी तरह से टीम गठित करने का सर्वश्रेष्ठ समय है. ‘
शास्त्री का यह भी मानना है कि धौनी एक खिलाड़ी के रुप में अब भी योगदान दे सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘धोनी अब भी खिलाड़ी के रुप में बहुत योगदान दे सकता है. अब समय आ गया है जब उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाने का समय देना चाहिए. यह इस पर भी निर्भर करता है कि धौनी में कितना जुनून है. यह भले ही मुश्किल स्थिति है लेकिन आपको कड़े फैसले करने पड़ते हैं. ‘
शास्त्री ने कहा कि इस संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मार्क टेलर बेहतरीन कप्तान था लेकिन उन्होंने स्टीव वा को तैयार करना शुरू कर दिया जब आप यह सोचने लगे कि वॉ ने मजबूती से पांव जमा लिये हैं तो रिकी पोंटिंग और फिर माइकल क्लार्क तैयार कर दिये गये और अब स्टीव स्मिथ है. ‘