23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर का अंडर-16 में चयन, सोशल मीडिया में हंगामा, प्रणव बने ”एकलव्‍य” !

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सिलेक्‍शन अंडर-16 क्रिकेट में किया गया है. हालांकि उनका चयन विवादों में फंस गया. सोशल मीडिया में अर्जुन के चयन पर हंगामा मच गया है. दरअसल हुबली में 24 मई से चल रहे अंतर क्षेत्रीय अंडर-16 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र से अर्जुन तेंदुलकर […]

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का सिलेक्‍शन अंडर-16 क्रिकेट में किया गया है. हालांकि उनका चयन विवादों में फंस गया. सोशल मीडिया में अर्जुन के चयन पर हंगामा मच गया है. दरअसल हुबली में 24 मई से चल रहे अंतर क्षेत्रीय अंडर-16 टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र से अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया गया है.

जबकी उसके साथ खेल रहे प्रणव धनावडे को टीम से बाहर रखा गया. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा हो रहा है. दरअसल प्रणव ने एक पारी में एक हजार रन बनाकर देश-दुनिया में छा गये थे. उनके बल्‍लेबाजी की हर ओर चर्चा हुई. उन्‍होंने एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्‍ड रिकार्ड अपने नाम किया है. इतनी अच्‍छी बल्‍लेबाजी करने वाले बल्‍लेबाज को टीम से बाहर रखे जाने पर ही हंगामा किया जा रहा है.

मीडिया में प्रणव को आज का एकलव्‍य बताया जा रहा है. बताते चलें कि प्रणव एक ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि जिस चयन समिति में अर्जुन का चयन अंडर-16 के लिए किया गया है उसमें समीर दीघे भी हैं और दीघे को सचिन तेंदुलकर का करीबी बताया जा रहा है.
* एक पारी में एक हजार रन बनाकर देश-दुनिया में छा गये थे प्रणव
बताते चलें कि स्‍कूली क्रिकेट में एक पारी में प्रणव धनावडे ने 1009 रन बनाकर वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था. धनावडे के कारनामे के चलते उनका देश-दुनिया में काफी चर्चा भी हुआ था. धनावडे के इस खेल से खुश होकर खुद सचिन तेंदुलकर ने उन्‍हें अपने हस्‍ताक्षर वाला बल्‍ला भी भेंट किया था. प्रणव को मुबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भी सम्‍मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें