सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकता है कुक : बेलिस

चेस्टर ली स्टरीट : इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि एलिस्टेयर कुक भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड तोड़ सकता है. कुक सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं. उनके नाम पर 10,042 रन दर्ज हैं जबकि तेंदुलकर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:35 PM

चेस्टर ली स्टरीट : इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का मानना है कि एलिस्टेयर कुक भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड तोड़ सकता है. कुक सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं. उनके नाम पर 10,042 रन दर्ज हैं जबकि तेंदुलकर ने 15,921 रन बनाये हैं और कुक उनसे काफी पीछे हैं.

बेलिस ने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करेगा कि वह कितने समय खेलना जारी रखना चाहता है. लेकिन निश्चित तौर पर उसके पास समय है. यदि वह खेलना जारी रखता है तो वह यह रिकार्ड बना सकता है. वह बहुत अच्छा स्ट्रोक प्लेयर है और अपने खेल को अच्छी तरह से समझता है. वह धैर्यवान है और यदि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो वहां तक पहुंच सकता है. ”

Next Article

Exit mobile version