केरल में एंटी ड्रग्‍स कैंपेन का चेहरा होंगे सचिन तेंदुलकर

तिरुवनंतरपुरम : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार को राज्य में नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ अभियान के लिए अपना नाम देने के आग्रह पर सहमति जता दी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह बात बतायी. तेंदुलकर ने केरल ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब (केबीएफसी) के तीन अन्य सह मालिकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 2:37 PM

तिरुवनंतरपुरम : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार को राज्य में नशीली दवाओं और शराब के खिलाफ अभियान के लिए अपना नाम देने के आग्रह पर सहमति जता दी है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह बात बतायी. तेंदुलकर ने केरल ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब (केबीएफसी) के तीन अन्य सह मालिकों के साथ आज यहां राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘तेंदुलकर ने शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ राज्य के अभियान को मजबूती देने के लिए अपना नाम देने पर सहमति दे दी है.

उन्होंने इस अभियान में सहयोग पर सहमति जतायी है. ‘ यह पूछने पर कि क्या तेंदुलकर राज्य के इस अभियान में ‘दूत’ होंगे तो विजयन ने कहा कि इन सारी चीजों पर बाद में चर्चा की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि केबीएफसी ने राज्य की युवा प्रतिभाओं को ट्रेनिंग देने के लिए फुटबाल अकदमी बनाने पर सहमति जतायी है. इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य अगले पांच साल में राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बनाने का है. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आपको कुछ साल में मुस्कुराने के लिए सचमुच कुछ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version