श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
कोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे. तैतीस बरस के कुलशेखरा ने दो साल से टेस्ट नहीं खेला है. श्रीलंका बोर्ड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो […]
कोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे. तैतीस बरस के कुलशेखरा ने दो साल से टेस्ट नहीं खेला है. श्रीलंका बोर्ड को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे और टी20 क्रिकेट की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी. मैं प्रदर्शन अच्छा रहने और चयन होने तक श्रीलंका के लिये खेलना चाहता हूं.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलशेखरा ने 21 टेस्ट खेलकर 48 विकेट लिये.
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ रहा जब उन्होंने 58 रन देकर आठ विकेट लिये. वह अब तक 173 वनडे खेल चुके हैं और मार्च 2009 में आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे.