Loading election data...

सचिन के रिकार्ड तोड़ सकता है कोहली : कोच

नयी दिल्ली : विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान अन्य खिलाडियों से इतर है और वह जिस तरह से बल्लेबाज कर रहे हैं उससे सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड भी तोड़ सकते हैं. कोहली की बल्लेबाजी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 6:41 PM

नयी दिल्ली : विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा करने के कारण भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान अन्य खिलाडियों से इतर है और वह जिस तरह से बल्लेबाज कर रहे हैं उससे सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड भी तोड़ सकते हैं. कोहली की बल्लेबाजी में शर्मा को कोई कमजोरी नजर नहीं आती है जिन्होंने हाल में विश्व टी20 और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

शर्मा ने कहा, ‘‘वह इस समय बेहतरीन फार्म में है. मुझे याद नहीं है कि भारत में कोई कोहली की तरह लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया हो. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई भी कोहली की तरह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए वह सचिन के रिकार्ड तोड़ सकता है. ”

कोहली की वर्तमान फार्म के बारे में शर्मा ने कहा, ‘‘उनका अपनी क्षमता पर भरोसा उन्हें अन्य से अलग करता है. वह जिस तरह से भिन्न प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भिन्न परिस्थितियों से तालमेल बिठाता है वह बहुत अच्छा है और यही वजह है कि वह सफल है. वह हमेशा रनों के लिये भूखा रहता है. ”

कोहली दो साल पहले इंग्लैंड दौरे पर नहीं चल पाये थे. इस बारे में शर्मा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड दौरा बुरा था और प्रत्येक खिलाड़ी ऐसे बुरे दौर से गुजरता है. इसके बाद उसने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की और ऑस्ट्रेलिया में आपने इसका नतीजा देखा होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जब वह फिर से इंग्लैंड दौरे पर जाएगा तो वहां पूरा दबदबा बनाएगा. ”

Next Article

Exit mobile version