हरभजन ने कहा, ईडन के असली बेटे थे प्रबीर दा

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के पूर्व मुख्य क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी को कई क्रिकेटरों ने आज श्रद्वांजलि अपर्ति की. मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद कल रात निधन हो गया था. भारत के स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ‘प्रबीर दा’ को ‘ईडन गार्डन्स का असली बेटा’ करार दिया जबकि अन्य ने भी सोसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:38 PM

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के पूर्व मुख्य क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी को कई क्रिकेटरों ने आज श्रद्वांजलि अपर्ति की. मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद कल रात निधन हो गया था. भारत के स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ‘प्रबीर दा’ को ‘ईडन गार्डन्स का असली बेटा’ करार दिया जबकि अन्य ने भी सोसल मीडिया पर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित किये.

हरभजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ईडन गार्डन्स के असली बेटे प्रबीर मुखर्जी मुख्य क्यूरेटर अब नहीं रहे. दादा हर चीज के लिये आपका आभार. नमन. ” भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुखर्जी की मुस्कराती फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी और लिखा, ‘‘कैब के पूर्व मुख्य क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी का 86 साल की उम्र में निधन. श्रद्वांजलि. ”
भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने पोस्ट किया है, ‘‘प्रबीर मुखर्जी के बारे में समाचार सुनकर दुख हुआ. उन्हें ईडन गार्डन्स के अपने विकेट पर गर्व होता था और आप उन जैसे व्यक्ति का सम्मान करते हो. उन्होंने अच्छी पारी खेली. ”
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने लिखा, ‘‘कैब के लंबे समय तक क्यूरेटर रहे और पूर्व सचिव प्रबीर मुखर्जी के निधन से बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. ” एक अन्य भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडु ने लिखा, ‘‘श्रद्वांजलि प्रबीर मुखर्जी. ऐसा व्यक्ति जिन्होंने ईडन गार्डन्स को अपना दिल और आत्मा समर्पित कर दी थी. ”

Next Article

Exit mobile version