25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई को चाहिए ‘हिन्दी बोलने वाला कोच”, और जानिए क्‍या-क्‍या है आवेदन में

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन जारी कर दिया जिसमें नौ सूत्री मानदंड भी दिये गये हैं और इनमें हिन्दी बोलने वाले कोच को प्राथमिकता देने की बात की गयी है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 22 मई को घोषणा की थी कि […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन जारी कर दिया जिसमें नौ सूत्री मानदंड भी दिये गये हैं और इनमें हिन्दी बोलने वाले कोच को प्राथमिकता देने की बात की गयी है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 22 मई को घोषणा की थी कि बोर्ड इस पद को भरने के लिये विज्ञापन जारी करेगा और आज उसने आखिर में इसे जारी कर दिया.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दस जून ही है जैसे कि ठाकुर ने 22 मई को बताया था. इसमें जो शर्तें दी गयी हैं उनमें छठे नंबर पर लिखा गया है, ‘‘एक अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच का संवादकौशल में दक्ष होना अनिवार्य है. इसके अलावा उसका सही संदेश प्रभावी तरीके से संप्रेषित करने और अंग्रेजी में निपणु होना जरुरी है. हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में अपनी बात रखना भी वांछनीय है. ‘

बीसीसीआई इसके साथ ही चाहता है कि इस पद के दावेदार ने ‘आईसीसी कि किसी भी अन्य सदस्य देश की क्रिकेट टीम, प्रथम श्रेणीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक कोचिंग दी हो. ‘ सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘यह भी प्राथमिकता है कि उम्मीद्वार को किसी भी पूर्ण कालिक सदस्य द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र या मूल्यांकन कार्यक्रम के जरिये क्वालीफाईड होना चाहिए और उसके पास वर्तमान में वैध प्रमाणपत्र हो. ‘ यह पता चला है कि विश्व टी20 तक टीम निदेशक रहे रवि शास्त्री अपने सहयोगी स्टाफ जिसमें संजय बांगड और भरत अरुण शामिल हैं, के साथ आवेदन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें