टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित बनाने की हो रही है मुहिम
लंदन : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित बनाने और इसे पुनर्जीवित करने के लिये प्रमोशन और रेलिगेशन पर विचार किया जा रहा है. आईसीसी की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह लार्ड्स पर बैठक हो रही है. आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेटप्रेमियों की दिलचस्पी जगाने के […]
लंदन : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित बनाने और इसे पुनर्जीवित करने के लिये प्रमोशन और रेलिगेशन पर विचार किया जा रहा है. आईसीसी की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह लार्ड्स पर बैठक हो रही है.
आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेटप्रेमियों की दिलचस्पी जगाने के लिये दो डिवीजन शुरू करने की सोच रही है. यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2017 के प्रचार के लिये आये रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित बनाने के प्रयास करने होंगे. हमें रैंकिंग और ट्राफी से ज्यादा कुछ करना होगा. यदि हम चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बना रहे तो टेस्ट टीमों की संख्या भी बढ़नी चाहिये. हमें ऐसी प्रतिस्पर्धा का ढांचा बनाना होगा जिसमें प्रमोशन और रेलिगेशन हो.”