भारत में दो करोड़ 45 लाख दर्शकों ने देखा आईसीसी महिला विश्व टी20

लंदन : आईसीसी ने आज कहा कि पुरुष विश्व टी20 के साथ ही आयोजित किये गये 2016 महिला विश्व टी20 को केवल भारत में ही दो करोड़ 45 लाख दर्शकों ने देखा. आईसीसी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आईसीसी क्रिकेट समिति को आईसीसी महिला समिति की अध्यक्ष क्लेर कोनोर से रिपोर्ट मिली जिसमें हाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 4:31 PM

लंदन : आईसीसी ने आज कहा कि पुरुष विश्व टी20 के साथ ही आयोजित किये गये 2016 महिला विश्व टी20 को केवल भारत में ही दो करोड़ 45 लाख दर्शकों ने देखा. आईसीसी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आईसीसी क्रिकेट समिति को आईसीसी महिला समिति की अध्यक्ष क्लेर कोनोर से रिपोर्ट मिली जिसमें हाल में भारत में हुई आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप के प्रभाव के बारे में बताया गया है.

इसमें दिखाया गया है कि महिला प्रतियोगिता को काफी समर्थन मिला और केवल भारत में ही दो करोड़ 45 लाख दर्शकों ने टीवी पर इसे देखा. ” क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा, ‘‘हमारी विभिन्न मसलों पर सकारात्मक चर्चा हुई और मैं सभी सदस्यों का उनके अमूल्य योगदान और इनपुट के लिये आभार व्यक्त करता हूं. ”

Next Article

Exit mobile version