संदीप पाटिल ने किया टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन

मुंबई : बीसीसीआई के भारतीय सीनियर पुरुष टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन देने के कुछ दिन बाद ही चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने भी इसके लिए आवेदन कर दिया है. पाटिल ने आज कहा, ‘‘मैंने अभी आवेदन किया है. ” उन्होंने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया कि क्या बीसीसीआई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 2:03 PM

मुंबई : बीसीसीआई के भारतीय सीनियर पुरुष टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन देने के कुछ दिन बाद ही चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने भी इसके लिए आवेदन कर दिया है. पाटिल ने आज कहा, ‘‘मैंने अभी आवेदन किया है. ” उन्होंने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया कि क्या बीसीसीआई से किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. यह कयास लगाये जा रहे थे कि यह पूर्व बल्लेबाज और कीनिया का पूर्व कोच को बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों ने आवेदन करने की सलाह दी थी क्योंकि उनकी अगुवाई वाले सीनियर चयन पैनल ने सितंबर तक के अपने अधिकतर काम पूरे कर लिये हैं.

उनका कार्यकाल सितंबर में समाप्त होना है. पांच सदस्यीय पैनल को केवल जिम्बाब्वे और फिर जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन करना था और ये दोनों काम उन्होंने कर दिये हैं. यदि पाटिल सितंबर से पहले मुख्य कोच बन जाते हैं तो उन्हें चयन पैनल के अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देना होगा. सीनियर टीम के पास जिम्बाब्वे डंकन फ्लैचर के 2014 में इंग्लैंड दौरे के बाद पद छोड़ने के बाद मुख्य कोच नहीं है. रवि शास्त्री को उस दौरे के दौरान ही टीम निदेशक बनाया गया.

वह विश्व टी20 चैंपियनशिप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने तक इस पद रहे. माना जा रहा है कि शास्त्री मुख्य कोच पद के लिए मुंबई और भारतीय टीम के अपने पूर्व साथी पाटिल के एक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं. जिम्बाब्वे दौरे के लिए फिलहाल संजय बांगड को अंतरिम कोच बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version