21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की परीक्षा होगी इंग्लैंड दौरा

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ का कहना है कि आगामी इंग्लैंड दौरा पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये कडी परीक्षा होगा क्योंकि अभी तक पिछले कुछ साल में वे यूएई में अनुकूल पिचों पर खेले हैं. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान आस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है. युसूफ […]

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ का कहना है कि आगामी इंग्लैंड दौरा पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये कडी परीक्षा होगा क्योंकि अभी तक पिछले कुछ साल में वे यूएई में अनुकूल पिचों पर खेले हैं. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान आस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है. युसूफ ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान ने पिछले कुछ साल में सिर्फ यूएई में टेस्ट क्रिकेट खेला है और इंग्लैंड में उसके लिये कडी चुनौतियां होंगी.”

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और यूएई के हालात एकदम अलग हैं और फार्म में चल रहे इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को उन्हीं की पिचों पर खेलना कठिन होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ यह कठिन दौरा होगा और हमारी प्राथमिकता यह होगी कि श्रीलंका की तरह सस्ते में ढेर होने से बचें.” युसूफ ने कहा कि पाकिस्तान के पास अधिक अनुभवी बल्लेबाज और सक्षम गेंदबाज हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि पाकिस्तान का प्रदर्शन श्रीलंका से बेहतर होगा. यूनिस, मिसबाह, अजहर और असद शफीक सभी के पास काफी अनुभव है. सफलता हालांकि इस पर निर्भर करेगी कि हम हालात के अनुकूल कैसे ढलते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें