विराट को कप्तान बनाये जाने के सवाल पर भड़के युवराज !
मुंबई : भारतीय क्रिकेट में इन दिनों दो प्रकार की बातें जोरशोर से हो रही है. पहला तो टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की खोज और दूसरी चर्चा महेंद्र सिंह धौनी की जगह सभी प्रारूपों में विराट कोहली को कप्तान बनाये जाने की. इसमें सबसे अधिक चर्चा धौनी की जगह कोहली को टीम इंडिया […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट में इन दिनों दो प्रकार की बातें जोरशोर से हो रही है. पहला तो टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की खोज और दूसरी चर्चा महेंद्र सिंह धौनी की जगह सभी प्रारूपों में विराट कोहली को कप्तान बनाये जाने की. इसमें सबसे अधिक चर्चा धौनी की जगह कोहली को टीम इंडिया का सभी प्रारूपों में कप्तानी की हो रही है. लेकिन एक संवाददाता को टीम इंडिया के खब्बू बल्लेबाज और कैंसर जैसे रोग को मात देकर क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने वाले युवराज सिंह से यही सवाल पूछना भारी पड़ गया. उसे युवी की खरी-खोटी सुननी पड़ी.
दरअसल मौका था विराट कोहली फाउंडेशन के एक इवेंट का. इसी इवेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए युवराज सिंह पहुंचे हुए थे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इसी दौरान एक संवाददाता ने युवी से पूछा कि टीम इंडिया के सभी प्रारूपों में कोहली के कप्तानी की बातें सामने आ रही हैं, इसे आप कितना सही मानते हैं. इस सवाल पर युवी नाराज हो गये.
युवराज ने तम-तमाते हुए कहा, मैं यहां इवेंट काय्रक्रम में आया हूं. क्रिकेट की बात न करना. बस इतना सा जवाब देकर युवराज सिंह आगे बढ़ गये. बता दें टी-20 में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन और आइपीएल में महेंद्र सिंह धौनी के लचर प्रदर्शन के बाद से एक बार फिर से उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं.
हालांकि पूर्व क्रिकेटरों में इस बात को लेकर दो राय हैं. इस पक्ष का मानना है कि अब समय आ गया है कि विराट कोहली को सभी फॉर्मेट का कप्तान बना देना चाहिए और धौनी को अपने बाकी बचे समय में क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए. वहीं दूसरे पक्ष में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली पर अभी इतना अधिक भार नहीं देना चाहिए. उसे अभी और समय देना चाहिए.