विराट बने गायक, प्रीमियर फुटसाल के लिए रहमान के साथ गाएंगे गाना

नयी दिल्ली : प्रीमियर फुटसाल ने अपने शुरुआती सत्र से पहले चेन्नई में एक कार्यक्रम में आज महान संगीतकार ए आर रहमान को लीग के आधिकारिक गान के लिये संगीतकार चुना जिसे भारत के टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली गायेंगे. यह पहली बार है जब ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके रहमान देश में फ्रेंचाइजी आधारित खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 4:52 PM

नयी दिल्ली : प्रीमियर फुटसाल ने अपने शुरुआती सत्र से पहले चेन्नई में एक कार्यक्रम में आज महान संगीतकार ए आर रहमान को लीग के आधिकारिक गान के लिये संगीतकार चुना जिसे भारत के टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली गायेंगे. यह पहली बार है जब ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके रहमान देश में फ्रेंचाइजी आधारित खेल लीग में अपना संगीत देंगे. रहमान ने कहा, ‘‘लीग का आधिकारिक गान बनाने के लिये प्रीमियर फुटसाल के साथ जुड़ने से काफी गर्व महसूस कर रहा हूं.

मुझे यह देखकर खुशी है कि इस तरह के युवा व्यवसायी देश में खेल के बारे में इतने जुनूनी हैं और मैं उनके लिये सफलता की कामना करता हूं. मैं इसमें विशेषकर विराट कोहली के साथ काम करने के लिये काफी उत्साहित हूं. ” कोहली प्रीमियर फुटसाल लीग के दूत हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई वर्षों से ए आर रहमान का प्रशंसक हूं. यह मेरे लिये व्यक्तिगत उपलब्धि है और उनके साथ स्क्रीन साझा करना और प्रीमियर फुटसाल के गान में अपनी आवाज देना सम्मान की बात है. ”

इसके गान ‘नाम है फुटसाल’ के वीडियो में कोहली होंगे जो 20 जून को प्रीमियर फुटसाल के डिजीटल मंच से जारी किया जायेगा. पुर्तगाल के महान फुटबालर और पूर्व ‘वर्ल्ड प्लेयर आफ द ईयर’ लुई फिगो लीग के अध्यक्ष हैं जबकि कोहली दूत हैं. यह लीग 15 जुलाई से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version