28 के हुए रहाणे, सहवाग ने जन्मदिन की दी बधाई
मुंबई : टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज और आईपीएल में राइजिंग पुणे के ओपनर अजिंक्य रहाणे आज 28 साल के हो गये हैं. रहाणे का आज 28वां जन्मदिन है. रहाणे को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के बाद सबसे प्रतिभावान और भरोसेमंद खिलाड़ी माना जा सकता है. क्रिकेट के जानकारों की अगर मानें […]
मुंबई : टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज और आईपीएल में राइजिंग पुणे के ओपनर अजिंक्य रहाणे आज 28 साल के हो गये हैं. रहाणे का आज 28वां जन्मदिन है. रहाणे को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के बाद सबसे प्रतिभावान और भरोसेमंद खिलाड़ी माना जा सकता है. क्रिकेट के जानकारों की अगर मानें तो रहाणे जिस तकनीक के साथ बल्लेबाजी करते हैं उसमें राहुल द्रविड की झलक मिलती है. रहाणे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
रहाणे को उनके जन्मदिन के अवसर पर वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी है. सहवाग ने रहाणे को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी और हमेशा चमकते रहने की शुभकामनाएं दीं.
रहाणे के कैरियर पर एक नजर
1. रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में एक मराठी परिवार में हुआ था.
2. रहाणे ने अपनी क्रिकेट कोचिंग बेहद ही साधारण तरीके साथ शुरू की थी, क्योंकि उनके पिता उन्हें अच्छी कोचिंग देने में सक्षम नहीं थे.
3. रहाणे जब 17 के हुए तो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट प्रवीण आम्रे से कोचिंग ली.
4. 19 साल में रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की. उन्होंने 2009-10 और 2010-11 के रणजी ट्रॉफी मैच में 3-3 शतक जमाये थे. रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें टीम इंडिया में चुना गया.
5. रहाणे को 2011 में सबसे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें दो साल तक मौका नहीं मिला. आखिर 22 मार्च 2013 को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम में शामिल किया गया.
6. रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. रहाणे अब तक 66 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक के दम पर 2091 रन बना लिये हैं.
7. रहाणे अब तक कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1619 रन बनाये हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 147 रन है. रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अंतिम बार दिसंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है.
8. वनडे और टेस्ट के बाद रहाणे ने टी-20 में शानदार बल्लेबाजी की है. रहाणे ने अब तक कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ कुल 364 रन बनाये हैं.
9. रहाणे को घरेलू क्रिकेट के अलावा अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 मैच में कप्तानी का अनुभव है. उन्हें 2015 में जिंबाब्वे दौरे पर गयी टीम इंडिया का कमान सौंपा गया था. इस दौरे पर महेंद्र सिंह धौनी सहित कई शीर्ष खिलाडियों को आराम दिया गया था. रहाणे की अगुआई में भारतीय टीम ने जिंबाब्वे से श्रृंखला जीती थी.
10. आईपीएल में रहाणे का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है. मौजूदा आईपीएल में पुणे की टीम के लिए खेलते हुए रहाणे ने 14 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 अर्धशतक के साथ कुल 480 रन बनाये और टॉप 10 स्कोररों में 7वें नंबर पर रहे. रहाणे आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल के लिए खेल चुके हैं.