रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन भरा

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया है. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिये अपना आवेदन भर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया. उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:27 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया है. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिये अपना आवेदन भर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया. उनका अनुबंध आईसीसी विश्व टी20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था.

शास्त्री ने कहा, ‘‘हां, मैंने आज सुबह ही मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया. मैंने वो सारे जरुरी दस्तावेज ईमेल कर दिये हैं जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था. ” यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का प्रस्तुतिकरण या रोडमैप तैयार किया है तो 80 टेस्ट मैच खेलने वाले इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है. अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम पद के लिये आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है.

मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता.” हालांकि शास्त्री की टीम के सहयोगी स्टाफ संजय बांगड, आर श्रीधर और भरत अरुण ने अभी तक आवेदन नहीं किया है पर बीसीसीआई सूत्रों का मानना है कि वे उन्हें बोर्ड की जरुरतों के हिसाब से उनकी पहले की भूमिका में जारी रखना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version