लंब और वेसेल्स ने द्रविड-गांगुली को पछाड़ा, बनाया वनडे में साझेदारी का नया रिकॉर्ड

लंदन : ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशायर और नॉर्थहेम्पटनशायर के खेले गये मुकाबले में क्रिकेट में एक नया रिकार्ड कायम हुआ है. नॉटिंघमशायर के ओपनिंग जोड़ी ने पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड के बीच बनी वनडे में साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर ने 50 ओवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 3:49 PM

लंदन : ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशायर और नॉर्थहेम्पटनशायर के खेले गये मुकाबले में क्रिकेट में एक नया रिकार्ड कायम हुआ है. नॉटिंघमशायर के ओपनिंग जोड़ी ने पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड के बीच बनी वनडे में साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 445 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. इस स्‍कोर में नॉटिंघमशायर की ओपनिंग जोड़ी माइकल लंब और रीकी वेसेल्स के बीच रिकॉर्ड साझेदारी बनी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 342 रनों की साझेदारी बनी. जिसमें लंब ने 150 गेंद पर 21 चौके और 6 छक्‍कों की मदद से 184 रन और वेसेल्स ने महज 97 गेंद पर 14 चौकों और 8 छक्‍कों की मदद से 146 रन बनाये.

दोनों ने पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड के बीच बने तीसरे विकेट के लिए 318 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.द्रविड और गांगुली के बीच यह रिकॉर्ड 1999 के विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ बना था. इस साझेदारी में गांगुली ने 158 गेंद पर 17 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से 183 रन बनाये थे और राहुल द्रविड ने 129 गेंद पर 17 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 145 रन बनाये थे. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 157 रन से हरा दिया था.
हालांकि वनडे में साझेदारी का रिकार्ड वेस्‍टइंडीज के तूफानी बल्‍लेबाज क्रिस गेल और सैमुअल्‍स के नाम है. गेल और सैमुअल्‍स ने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 372 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनायी थी. जिसमें गेल ने 147 गेंद पर 10 चौकों और 16 छक्‍कों की मदद से 215 रन बनाये थे. वहीं सैमुअल्‍स ने 156 गेंद पर 11 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 133 रन बनाये थे. इस मैच को वेस्‍टइंडीज ने 73 रन से जीत लिया था.
गेल और सैमुअल्‍स के बीच बनी रिकॉर्ड साझेदारी के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड के बीच बनी. 8 नवंबर 1999 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये मैच में तेंदुलकर और द्रविड ने दूसरे नंबर के लिए रिकॉर्ड 331 रन की साझेदारी बनायी थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने नॉट आउट रहते हुए 150 गेंद पर 20 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 186 रन बनाये और द्रविड ने 153 गेंद पर 15 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 153 रन बनाये थे. इस मैच को भारत ने 174 रन से जीत लिया था.
कल खेले गये मुकाबले में माइकल लंब और रीकी वेसेल्स के बीच बने रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने नॉर्थहेम्पटनशायर को 20 रन से हरा दिया. नॉटिंघमशायर के विशाल लक्ष्‍या का पीछा करते हुए नॉर्थहेम्पटनशायर की पूरी टीम 48 ओवर और दो गेंद पर 425 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.

Next Article

Exit mobile version