वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स का उड़ाया मजाक

नयी दिल्‍ली : मुल्‍तान का सुल्‍तान और नजफ गढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. लेकिन वो क्रिकेट से अपने को जोड़े रखा है. हाल ही में उन्‍हें कॉमेंट्री करते हुए भी देखा गया था. जिसमें वो अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तानी गेंदबाज शोएब अख्‍तर के साथ स्‍टूडियो में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:12 PM

नयी दिल्‍ली : मुल्‍तान का सुल्‍तान और नजफ गढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. लेकिन वो क्रिकेट से अपने को जोड़े रखा है. हाल ही में उन्‍हें कॉमेंट्री करते हुए भी देखा गया था. जिसमें वो अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तानी गेंदबाज शोएब अख्‍तर के साथ स्‍टूडियो में ही काफी मजाकिया झगड़ा किया था. दोनों के बीच नोंकझोंक देख-सुन का क्रिकेट प्रसंशकों को काफी आनंद भी आया. कोई भी मौका हो सहवाग अख्‍तर पर तंज कसने में पीछे नहीं हटते थे.

बहरहाल मजाकिया वीरेंद्र सहवाग ने इस बार पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों पर कोई मजाक नहीं किया है, लेकिन उन्‍होंने पाकिस्‍तानी क्रिकेट प्रेमियों का जोरदार मजाक उड़ाया है. सहवाग ने पाकिस्‍तानी प्रशंसकों को भारत-पाक मैच में टीवी सेट न तोड़ने की नसीहत दी है.

दरअसल सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज पाकिस्‍तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिखा है. जिसमें उन्‍होंने चुटकी लेते हुए लिखा, वॉव भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले में सिर्फ एक साल का समय बचा है, लेकिन मैं पाकिस्‍तानी क्रिकेट समर्थकों से आग्रह करूंगा की वो अपने टीवी सेट न तोड़े. ज्ञात हो अगले साल चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों के बीच मुकाबला 4 जून को होना है.

Next Article

Exit mobile version