7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शीर्ष वनडे रैंकिंग दांव पर

दुबई : भारत को यदि आइसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरु होने वाली पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत अभी आइसीसी टीम रैंकिंग में 120 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज […]

दुबई : भारत को यदि आइसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरु होने वाली पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

भारत अभी आइसीसी टीम रैंकिंग में 120 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है और वह आठवें नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से 36 रेटिंग अंक आगे है. यदि भारत श्रृंखला हार जाता है तो वह अपना नंबर एक स्थान और छह रेटिंग अंक गंवा देगा. भारत जनवरी 2013 से नंबर एक टीम बना हुआ है. उसने तब इंग्लैंड को शीर्ष से हटाया था.

जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो भारत के खिलाफ किसी भी अंतर से श्रृंखला जीतने पर वह वेस्टइंडीज से उपर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा. श्रृंखला हारने पर रैकिंग तालिका में न्यूजीलैंड की स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा.भारत यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने में नाकाम रहता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई नंबर एक बन जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है.

ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से छह अंक पीछे दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर एक बनने के लिये इंग्लैंड को वर्तमान श्रृंखला में 3-2 से हराना होगा और इसके साथ ही उसे न्यूजीलैंड की भारत पर 3-2 या इससे बेहतर अंतर से जीत की दुआ करनी होगी.

दूसरी तरफ इंग्लैंड भारत से दस अंक पीछे है और अभी तीसरे स्थान पर है. उसे नंबर एक पर काबिज होने के लिये ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराना होगा और भारत की न्यूजीलैंड के हाथों कम से कम इसी अंतर से हार की दुआ करनी होगी.

भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत दोनों टीमों में सबसे अधिक रैंकिंग के बल्लेबाज के रुप में करेंगे. कोहली आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की सूची 859 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. वह नंबर एक एबी डिविलियर्स से केवल 13 अंक पीछे हैं.

कोहली यदि अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह फिर से नंबर एक बन सकते हैं. इससे पहले वह नवंबर 2013 में शीर्ष पर काबिज थे. कुल मिलाकर भारत के तीन बल्लेबाज शीर्ष दस में शामिल हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे और शिखर धवन दसवें स्थान पर हैं.

श्रृंखला में भाग ले रहे अन्य बल्लेबाजों में रोस टेलर (16वें) और रोहित शर्मा (18वें) शीर्ष 20 में शामिल हैं. सुरेश रैना (22वें), ब्रेंडन मैकुलम (23वें), मार्टिन गुप्टिल (24वें) और केन विलियमसन (31वें) चोटी के 20 बल्लेबाजों में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

इस बीच गेंदबाजों में रविंदर जडेजा दोनों टीमों में सबसे अधिक रैंकिंग के गेंदबाज हैं. वह अभी छठे स्थान पर है. असल में जडेजा श्रृंखला में भाग ले रहे गेंदबाजों में शीर्ष दस में शामिल अकेले गेंदबाज हैं. उनके बाद रविचंद्रन अश्विन (16वें) और काइल मिल्स (17वें) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें