नयी दिल्ली : टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर हो रहे हंगामे के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फिल्म का समर्थन किया है. भज्जी ने कहा, यह फिल्म पंजाब की सचाई से रूबरू करती है.
भज्जी ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म उड़ता पंजाब में कुछ भी गलत नहीं है, बल्कि फिल्म का उद्देश्य पंजाब को ड्रग्स फ्री राज्य बनाना है.भज्जी ने आगे खिला पंजाब, प्यार,शांति,भाईचारे,संस्कृति,सम्मान,आजादी,योद्धाओं, खिलाडियों और संगीत के लिए जाना जाता है. मुझे अपने पंजाबी और भारतीय होने पर गर्व है. फिल्म उड़ता पंजाब, पंजाब में ड्रग्स के फैलाव और व्यापार पर सवाल उठाती है. ज्ञात हो पंजाब की राजनीति में ड्रग्स एक संवेदनशील मुद्दा है.
* क्या है मामला
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी. बोर्ड की रीवाइजिंग कमेटी ने फिल्म निर्माताओं से पंजाब के सभी उल्लेखों को हटाने तथा कुल 89 कट करने को कहा था. इसपर फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड (CBFC) के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.