20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर हैं जीनियस, उनकी बराबरी करने में लगेगा लंबा समय : कुक

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भले ही 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया हो लेकिन इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि वह भारत के इस प्रतिभाशाली जीनियस की तरह नहीं हैं और उन्हें इस मास्टर बल्लेबाज की बराबरी करने में […]

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भले ही 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया हो लेकिन इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि वह भारत के इस प्रतिभाशाली जीनियस की तरह नहीं हैं और उन्हें इस मास्टर बल्लेबाज की बराबरी करने में काफी लंबा समय लगेगा.

कुक पिछले महीने डरहम में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की नौ विकेट की जीत के दौरान क्रिकेट इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले 12वें खिलाड़ी बन गये, लेकिन वह तेंदुलकर के 200 मैचों में रिकार्ड 15,921 रन से अभी करीब 6,000 रन से पीछे हैं. इकतीस वर्षीय कुक के 128 मैचों में 10,042 रन हैं, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के टेस्ट रनों के रिकार्ड को पूरा करने में उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होगा.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कुक ने लार्ड्स में कहा, ‘‘6,000 रन बनाने में काफी समय लगेगा. यह रिकार्ड बहुत ही प्रतिभाशाली जीनियस ने बनाया हुआ है. मैं कोई जीनियस नहीं हूं बल्कि तेंदुलकर हैं. इसलिये अभी काफी लंबा सफर तय करना है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब तक खेल सकूं, इंग्लैंड के लिये खेलना चाहता हूं और इस समय मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं सचमुच प्रेरित और भूखा हूं और इससे मैं कहां तक जाउंगा, कौन जानता है. ‘

कुक ने 47 के औसत से 28 टेस्ट शतक जड़े हैं जबकि तेंदुलकर के नाम करीब 54 के औसत से रिकार्ड 51 शतक हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर 10,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि अपनी उम्र के कारण कुक में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का नया रिकार्ड बनाने की काबिलियत हैं और साथ ही इंग्लैंड किसी अन्य देश से कहीं ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें