नयी दिल्ली : टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहुर खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन युवी ने मौजुदा आईपीएल टूर्नामेंट में हैदराबाद की ओर से शानदार खेल दिखाया. हालांकि युवराज अपनी चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच में नजर नहीं आये थे, लेकिन बाद में चोट से उबर कर जब मैदान पर लौटे तो वे पूराने तेवर में नजर आये. उनके बल्ले से कई आकर्षक शॉट्स निकले.
बहरहाल जिंबाब्वे दौरे पर गयी टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली, लेकिन वो टीम में वापसी के लिए लगातार कठिन मेहनत कर रहे हैं. मैदान पर पसिना बहाने के साथ-साथ वो हमेशा कुछ अलग करते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपना हेयरलुक चेंज करवा लिया है. युवी अब नये हेयरलुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने नये हेयरलुक के साथ कुछ तसवीरें सोशल मीडिया में शेयर किया है. अपने नये लुक के लिए उन्होंने अपने हेयर डिजाइनर आलिम हकीम को शुक्रिया कहा है.