18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी का ईडन गार्डन्स प्रबल दावेदार

कोलकाता : ईडन गार्डन्स का एतिहासिक मैदान न्यूजीलैंड के खिलाफ देश में पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी का प्रबल दावेदार है लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि यह 18 जून से होने वाले ‘गुलाबी’ गेंद के प्रयोग पर निर्भर करेगा. गांगुली ने कुछ भी खुलासा नहीं करते […]

कोलकाता : ईडन गार्डन्स का एतिहासिक मैदान न्यूजीलैंड के खिलाफ देश में पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट की मेजबानी का प्रबल दावेदार है लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि यह 18 जून से होने वाले ‘गुलाबी’ गेंद के प्रयोग पर निर्भर करेगा.

गांगुली ने कुछ भी खुलासा नहीं करते हुए कहा, ‘‘अब तक किसी चीज की पुष्टि नहीं हुई है. कोई पुष्टि नहीं हुई है. दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी दलीप ट्रॉफी की सफलता पर निर्भर करेगी. हम प्रयोग के तौर पर 18 से 21 जून तक गुलाबी कूकाबूरा गेंद से देश के पहले चार दिवसीय रात्रि मैच कैब सुपर लीग फाइनल का आयोजन कर रहे हैं. हम देखेंगे कि यह प्रयोग कैसा रहता है.” बीसीसीआई के एक प्रभावी अधिकारी ने हालांकि कहा कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच होता है तो पूरी संभावना है कि यह ईडन गार्डन्स पर ही होगा.
सूत्र ने कहा, ‘‘यह फैसला 24 जून को बीसीसीआई की कार्य समिति की बैठक में किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि मैच की मेजबानी ईडन को मिलेगी. साथ ही हमें दिन-रात्रि मैच के प्रयोग पर कैब का जवाब भी मिलेगा.” ईडन को मेजबानी मिलने की संभावना काफी अच्छी है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाकी दो टेस्ट स्थल इंदौर और कानपुर हैं.
कानपुर की फ्लडलाइट को लेकर समस्या रही है जबकि इतने बड़े मैच के लिए इंदौर शायद सर्वश्रेष्ठ स्थल नहीं हो. कैब ने अगले हफ्ते होने वाले सुपर लीग फाइनल के लिए एक दर्जन गुलाबी कूकाबूरा गेंद मंगवा ली हैं. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
कैब सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘गेंद साफ दिखे इसके लिए अधिक घास रखेंगे. आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर भी आ रहे हैं. यह सब इस पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई इसे कैसे देखता है, यह कितना सफल रहता है. यह आगे बढ़ने का तरीका है. हम पहली बार किसी चीज को आजमा रहे हैं. विरासत हमारे साथ है. हम फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को दो-दो गेंद देंगे जो फाइनल से पहले दो दिन अभ्यास करेंगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें