21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू होगा भारत के जिंबाब्वे दौरा का पहला वनडे, धौनी की युवा ब्रिगेड तैयार

-मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे से- हरारे : महेंद्र सिंह धौनी ने ज्यादातर सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की ही अगुवाई की है लेकिन कल से यहां शुरू होने वाली संक्षिप्त सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ नये लुक वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना उनके लिए एक अलग तरह […]

-मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे से-

हरारे : महेंद्र सिंह धौनी ने ज्यादातर सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की ही अगुवाई की है लेकिन कल से यहां शुरू होने वाली संक्षिप्त सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ नये लुक वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना उनके लिए एक अलग तरह की चुनौती होगी. पिछले कुछ वर्षों से जिम्बाब्वे में सीरीज में हमेशा सीमित ओवरों के मैच होते हैं जो आईपीएल के बाद खेले जाते हैं जिसमें बीसीसीआई अपनी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ आजमाने के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजता है.

दूसरे दर्जे की टीम ने हालांकि 2013 और 2015 में क्रमश: 5 – 0 और 3 – 0 से वाइटवाश किया है. इस बार भी कुछ अलग होने की संभावना नहीं है. 15 खिलाडियों की टीम में ऐसे पांच खिलाडी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आगाज नहीं किया है लेकिन धौनी के कारण उन्हें विशेष अहमियत मिल रही है जो 11 साल लंबे अंतराल के बाद अफ्रीकी देश से खेल रहे हैं. पिछली बार धौनी 2005 में जिम्बाब्वे में खेले थे, तब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर महज छह महीने का था और सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे.

लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब हालात अलग हैं और विराट कोहली की पिछले छह महीने की फार्म से उनके कप्तानी से हटाये जाने की बातें चल रही हैं. वह भले ही अभी अपनी कप्तानी को बचाने के लिये नहीं जूझ रहे हों लेकिन जिम्बाब्वे में शुरु होने वाला इस तरह का दौरा किसी भी शीर्ष क्रिकेटर के लिये अजीब स्थिति हो सकती है.

सीरीज में जीत कुछ जश्न मनाने जैसी नहीं होगी क्योंकि हर कोई इसकी उम्मीद कर रहा होगा लेकिन अगर कोई नतीजा उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा तो यह एक तरह से सदमे जैसा होगा जो झारखंड का यह खिलाडी इस समय नहीं चाहेगा. भारत का इस साल टेस्ट मैचों में घरेलू कार्यक्रम काफी व्यस्त है, जिसमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ वनडे और टी20 भी हैं. इसलिये धोनी अगले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम इस दौरे के बाद वेस्टइंडीज का टेस्ट दौरा करेगी. अगर टीम को देखे तो धोनी और बाकी अन्य सदस्यों के बीच अंतर काफी है.

धोनी ने 275 वनडे खेले हैं जबकि बाकी खिलाडियों ने मिलकर 83 मुकाबले ही खेले हैं. अगर आप अंबाती रायुडू (31 मैच) और अक्षर पटेल (22 मैच) की भागीदारी को निकाल दें तो सात अन्य खिलाडियों के नाम सिर्फ कुल 30 ही मैच हैं. इसके साथ ही केएल राहुल को छोड दें तो टीम का कोई भी युवा खिलाडी टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज के लिये फ्लाइट नहीं पकड रहा है. मनीष पांडे जानते हैं कि यह उनके लिये सुरेश रैना के स्थान पर दावा करने का मौका होगा. ऐसा ही करुण नायर के साथ है, जो अपनी आईपीएल में अच्छी फार्म को अंतरराष्ट्रीय मैच में अच्छे स्कोर में तब्दील करना चाहेंगे.

अक्षर के पास आलोचकों को यह दिखाने का मौका होगा कि वह अलग तरह के स्पिनर से कहीं अधिक हैं जबकि रायुडू भी पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद अपने खोये आत्मविश्वास को हासिल करना चाहेंगे. वहीं जिम्बाब्वे की टीम में पिछले कुछ वर्षों से समस्या लगातार अच्छा नहीं खेल पाना है. फिर भी वुसिमुजी सिबांडा, एल्टन चिगुम्बुरा, हैमिल्टन मास्काद्जा, सिंकदर रजा, क्रेग इर्विन और सीन विलियम्स कुछ जाने पहचाने नाम है जो काफी समय खेल चुके हैं और युवा भारतीय टीम के लिए कुछ समस्याए खड़ी कर सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मंदीप सिंह, रिषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चाहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल.
जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रीमर (कप्तान), टेंडाई चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुम्बुरा, टेंडाई चिसोरो, क्रेग इर्विन, नेविल मादजिवा, टिमीसेन मारुमा, हैमिल्टन मास्काद्जा, वेलिंगटन, मास्काद्जा, पीटर मूर, तवांडा मुपारिवा, रिचर्ड मुतुम्बामी :विकेटकीपर:, तौराई मुजाराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनल्ड ट्रिपानो, सीन विलियम्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें