कल से शुरू होगा भारत के जिंबाब्वे दौरा का पहला वनडे, धौनी की युवा ब्रिगेड तैयार
-मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे से- हरारे : महेंद्र सिंह धौनी ने ज्यादातर सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की ही अगुवाई की है लेकिन कल से यहां शुरू होने वाली संक्षिप्त सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ नये लुक वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना उनके लिए एक अलग तरह […]
-मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे से-
दूसरे दर्जे की टीम ने हालांकि 2013 और 2015 में क्रमश: 5 – 0 और 3 – 0 से वाइटवाश किया है. इस बार भी कुछ अलग होने की संभावना नहीं है. 15 खिलाडियों की टीम में ऐसे पांच खिलाडी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आगाज नहीं किया है लेकिन धौनी के कारण उन्हें विशेष अहमियत मिल रही है जो 11 साल लंबे अंतराल के बाद अफ्रीकी देश से खेल रहे हैं. पिछली बार धौनी 2005 में जिम्बाब्वे में खेले थे, तब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर महज छह महीने का था और सौरव गांगुली भारतीय टीम के कप्तान थे.
लेकिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब हालात अलग हैं और विराट कोहली की पिछले छह महीने की फार्म से उनके कप्तानी से हटाये जाने की बातें चल रही हैं. वह भले ही अभी अपनी कप्तानी को बचाने के लिये नहीं जूझ रहे हों लेकिन जिम्बाब्वे में शुरु होने वाला इस तरह का दौरा किसी भी शीर्ष क्रिकेटर के लिये अजीब स्थिति हो सकती है.
धोनी ने 275 वनडे खेले हैं जबकि बाकी खिलाडियों ने मिलकर 83 मुकाबले ही खेले हैं. अगर आप अंबाती रायुडू (31 मैच) और अक्षर पटेल (22 मैच) की भागीदारी को निकाल दें तो सात अन्य खिलाडियों के नाम सिर्फ कुल 30 ही मैच हैं. इसके साथ ही केएल राहुल को छोड दें तो टीम का कोई भी युवा खिलाडी टेस्ट श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज के लिये फ्लाइट नहीं पकड रहा है. मनीष पांडे जानते हैं कि यह उनके लिये सुरेश रैना के स्थान पर दावा करने का मौका होगा. ऐसा ही करुण नायर के साथ है, जो अपनी आईपीएल में अच्छी फार्म को अंतरराष्ट्रीय मैच में अच्छे स्कोर में तब्दील करना चाहेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मंदीप सिंह, रिषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चाहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल.