वार्नर के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

बासेटेरे : डेविड वार्नर के विदेशी सरजमीं पर पहले शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया. वार्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 288 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 48वें ओवर में 252 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 3:53 PM

बासेटेरे : डेविड वार्नर के विदेशी सरजमीं पर पहले शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया. वार्नर के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 288 रन बनाये.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 48वें ओवर में 252 रन पर आउट हो गई. उसके लिये हाशिम अमला ने 60 और फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाये. दोनों ने 105 रन की साझेदारी की लेकिन इसके टूटते ही दक्षिण अफ्रीकी पारी बिखर गई. जेपी डुमिनी ने 41 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिये वार्नर और उस्मान ख्वाजा (59) ने दूसरे विकेट के लिये 136 रन जोड़े. वार्नर ने 120 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 109 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version