इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कार का निधन
लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डोनाल्ड कार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिनके सम्मान में लार्ड्स पर एमसीसी के झंडे आधे झुके रहे. कार ने दो बार इंग्लैंड के लिये खेला. वह 1951-52 के भारत दौरे पर कप्तान थे. उन्होंने 23 साल के कैरियर में 20000 प्रथम श्रेणी रन बनाये. […]
लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डोनाल्ड कार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिनके सम्मान में लार्ड्स पर एमसीसी के झंडे आधे झुके रहे. कार ने दो बार इंग्लैंड के लिये खेला.
वह 1951-52 के भारत दौरे पर कप्तान थे. उन्होंने 23 साल के कैरियर में 20000 प्रथम श्रेणी रन बनाये. उनकी पहचान क्रिकेट प्रशासक के रुप में अधिक रही. वह टेस्ट और काउंटी क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे. वह एमसीसी के सहायक सचिव भी थे और बाद में आईसीसी के मैच रैफरी बने.