अनिल कुंबले भी बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच
भारतीय क्रिकेट टीम को एक टीम कोच की जरूरत है. इसके लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 जून थी. बीसीसीआई को कुल 57 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं के मौजूदा अध्यक्ष संदीप पाटिल के नाम शामिल थे. ऐसा माना जा रहा था कि इन्हीं […]
भारतीय क्रिकेट टीम को एक टीम कोच की जरूरत है. इसके लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 जून थी. बीसीसीआई को कुल 57 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं के मौजूदा अध्यक्ष संदीप पाटिल के नाम शामिल थे. ऐसा माना जा रहा था कि इन्हीं में से किसी एक को टीम का कोच बनाया जायेगा, लेकिन अब इस दौड़ में एक और मजबूत खिलाड़ी शामिल हो गया है और वो हैं अनिल कुंबले. अनिल कुंबले अपने समय के महान गेंदबाज रहे हैं और उनका स्थान विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरा है. अनिल कुंबले के आवेदन के बाद कोच के चयन में बीसीसीआई अधिकारी उनके नाम पर भी गंभीरता से विचार करेंगे.
बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिये आवेदनों की संख्या की पुष्टि की. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 10 जून 2016 थी और बीसीसीआई को भारत और विदेशों से कोचों से कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए.’ इसके अनुसार, ‘‘आवेदनों की शुरुआती छंटनी बीसीसीआई के मानद सचिव के कार्यालय द्वारा की जायेगी. इस शुरुआती छंटनी के बाद मानदंड़ पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों की सूची पर फिर से विचार किया जायेगा. ‘
शास्त्री और पाटिल के अलावा जिन अन्य भारतीय खिलाडियों ने इस पद के लिये आवेदन भरा है, उसमें पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और बलविंदर सिंह संधू तथा रिषिकेश कानिटकर शामिल हैं. हालांकि शास्त्री के ग्रुप के सहयोगी स्टाफ भरत अरुण, आर श्रीधर और संजय बांगड ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन नहीं भरा है, शायद ये सब बीसीसीआई के विशेषज्ञ कोचों जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिये दिये जाने वाले विज्ञापन का इंतजार कर रहे हों.