कोच की नियुक्ति को लेकर 24 को बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक

मुंबई : क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक 24 जून को धर्मशाला में होगी जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति समेत कई मसलों पर बात होगी. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा ,‘‘ बैठक का आम एजेंडा है ‘लेकिन यह तय है कि बोर्ड की पैनल वेस्टइंडीज दौरे से एक पखवाड़े पहले नये कोच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 4:52 PM

मुंबई : क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक 24 जून को धर्मशाला में होगी जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति समेत कई मसलों पर बात होगी. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा ,‘‘ बैठक का आम एजेंडा है ‘लेकिन यह तय है कि बोर्ड की पैनल वेस्टइंडीज दौरे से एक पखवाड़े पहले नये कोच का चयन करेगी.

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाये थे और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री तथा चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल समेत 57 लोग आवेदन कर चुके हैं. आवेदनों में से छंटनी की जायेगी और इसके बाद मुख्य कोच का चयन होगा.

दो साल पहले जिंबाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा है. कार्यसमिति बोर्ड की तकनीकी समिति के फैसलों पर भी मुहर लगायेगी जिसमें रणजी ट्राफी मैच तटस्थ स्थान पर कराना शामिल है. बोर्ड में सुधार की जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले यह कार्यसमिति की आखिरी बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version