21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने जिंबाब्‍वे को आखिरी वनडे में 10 विकेट से हराया, 3-0 से श्रृंखला पर कब्‍जा

हरारे : सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम आज तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर क्लीन स्वीप कर दिया. मेजबान टीम के छोटे 124 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने फैज फजल की 55 रन और लोकेश राहुल के 63 रनों की पारी के […]

हरारे : सीरीज पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम आज तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर क्लीन स्वीप कर दिया. मेजबान टीम के छोटे 124 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने फैज फजल की 55 रन और लोकेश राहुल के 63 रनों की पारी के दम पर 21 ओवर और पांच गेंद में 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

तीन मैचों की श्रृंखला में जिंबाब्‍वे की टीम कोई भी मैच नहीं जीत पायी और टीम इंडिया ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस श्रृंखला में कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी कई रिकार्ड अपने नाम किये.

इससे पहले जसप्रीत बुमरा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज जिम्बाब्वे को 42.2 ओवर में 123 रन पर आउट कर दिया.

जिम्बाब्वे ने पांच विकेट 11 गेंद और चार रन के भीतर गंवा दिये. पिछले दो एकतरफा मैचों की कहानी इस मैच में भी दोहराई जाती नजर आ रही है. चार बल्लेबाज तो लगातार चार गेंदों पर आउट हो गए जिसमें एक रन आउट शामिल था.

एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर 32 . 4 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन था लेकिन जल्दी ही टीम के 34 . 3 ओवर में आठ विकेट गिर गये, तब उनका स्कोर 108 रन था. कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. जिम्बाब्वे ने आखिरी आठ विकेट 34 रन के भीतर गंवा दिये जबकि एक समय स्कोर 29वें ओवर में दो विकेट पर 89 रन था.

बुमरा ने 10 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे क्रिकेट में 350वां शिकार (कैच और स्टम्पिंग) करके नयी उपलब्धि हासिल कर ली जब उन्होंने बुमरा की गेंद पर एल्टन चिगुंबुरा (0) का कैच लिया. धोनी अब कुमार संगकारा (482) , एडम गिलक्रिस्ट (472) और मार्क बूचर (424) से पीछे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें