इमरान खान बोले, सचिन से बेहतर हैं विराट कोहली

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट से राजनीति में उतरे पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान इमरान खान ने टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्‍लेबाज बताया है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 6:36 PM

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट से राजनीति में उतरे पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान इमरान खान ने टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्‍लेबाज बताया है.

एक अंग्रेजी दैनिक को दिये गये साक्षात्‍कार में इमरान ने कहा, क्रिकेट में एक दौर होता है. 80 के दशक में विवियन रिचर्डस का दौर था. उसके बाद ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का दौर आया. अब विराट कोहली का दौर है. विराट एक बेहतर बल्‍लेबाज हैं. उनकी बल्‍लेबाजी की खासियत है कि वो अपने पैरों का सही इस्तेमाल करके मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हैं.

इमरान ने कहा, विराट कोहली टैलेंटेड ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतर बल्‍लेबाज हैं. टैंपरामेंट में मामले में विराट ने सचिन को भी पीछे छोड़ दिया है. मुश्किल हालात में विराट कोहली जिस तरह से अपनी टीम के लिए खेलते हैं वो सचिन से भी बेहतर लगते हैं. उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट में ये खास है कि मुश्किल हालात में खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन दिखाता है. इस मामले में विराट कोहली अभी दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी नजर आते हैं.

* भारत-पाक श्रृंखला की वकालत की

इंमरान खान ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला की वकालत की है. इमरान ने कहा, मैंने टी-20 विश्वकप के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. मोदी जी से भी मैंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला की बात कही थी, लेकिन उन्‍होंने केवल हंस के बात टाल दी थी.

Next Article

Exit mobile version