बोले धौनी, मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी ”जिवा” अब भी मुझे पहचानती है

हरारे : सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धौनी की मजाक करने की आदत है और आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद ऐसा ही वाकया तब देखने को मिला जब उनसे पूछा गया कि इस मौजूदा श्रृंखला के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से ब्रेक पर रहेंगे. धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 9:01 PM

हरारे : सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धौनी की मजाक करने की आदत है और आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद ऐसा ही वाकया तब देखने को मिला जब उनसे पूछा गया कि इस मौजूदा श्रृंखला के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से ब्रेक पर रहेंगे.

धौनी अब अक्तूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेंगे. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लंबे समय के बाद इस श्रृंखला (टी20) के बाद मैं क्रिकेट से कुछ आराम लूंगा. मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी (15 महीने की जिवा) अब भी मुझे पहचानती है. मैं अपनी बेटी को महसूस कराउंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करुंगा. ‘
वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी योजना का कार्यान्वयन सचमुच अच्छा रहा और यही अहम होता है. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने समय समय पर विकेट चटकाये और विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया. इसलिये मैं अपने गेंदबाजों के प्रर्श्दान से खुश हूं. ‘

Next Article

Exit mobile version