10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बोले, मुझे टेस्ट खिलाड़ी बताने वाले गलत साबित हुए

हरारे : वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत केएल राहुल ने उन पर टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि वे उन्हें गलत साबित कर चुके हैं. राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ उन सभी लोगों के लिये जिन पर पहले टेस्ट क्रिकेटर का […]

हरारे : वनडे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत केएल राहुल ने उन पर टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि वे उन्हें गलत साबित कर चुके हैं.

राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ उन सभी लोगों के लिये जिन पर पहले टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाया जा चुका है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ड्रेसिंग रुम में ऐसे कोच या खिलाड़ी होंगे जो आपसे कहेंगे कि आप अमुक प्रारुप के लिये अच्छे नहीं है. मैने कभी नहीं सोचा कि वे सही है. मुझे पता था कि मेरे भीतर क्या हुनर है.”

भारत के लिये खेलने के इच्छुक खिलाडियों के लिये राय पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि किसी की मत सुनो. आपको अपने कोचों और बडों की सुननी होगी लेकिन चौबीसों घंटे नहीं. आपको पता है कि आपकी ताकत क्या है. आप जाकर उसी आधार पर खेलो. कोई कहता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें गलत साबित कर दो.”

दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा ,‘‘ मैने अपने खेल पर काफी मेहनत की है. मैनें अपनी ताकत पर मेहनत की और खुद को इतना मजबूत बनाया कि चौके छक्के जड़ सकूं.” महेंद्र सिंह कप्तानी की धौनी में पहली पूर्ण श्रृंखला खेलने वाले राहुल ने कहा ,‘‘ मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की लेकिन यदि मुझे कुछ समझ में नहीं आता तो उनसे पूछता हूं. वह बताते हैं कि एक खिलाड़ी को किसी खास जगह पर लगाने या किसी को गेंद सौंपने के पीछे क्या सोच होती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें