गांगुली को दिन-रात्रि टेस्ट पर बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार
कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली न्यूजीलैंड के खिलाफ देश के पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी ईडन गार्डंस को मिलने के लिये सकारात्मक बने हुए हैं और बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट आयी थी जिसमें दावा किया गया था कि न्यूजीलैंड अपनी तीन […]
कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली न्यूजीलैंड के खिलाफ देश के पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी ईडन गार्डंस को मिलने के लिये सकारात्मक बने हुए हैं और बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसी रिपोर्ट आयी थी जिसमें दावा किया गया था कि न्यूजीलैंड अपनी तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारत में दिन-रात्रि टेस्ट नहीं खेलना चाहता. गांगुली ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा नहीं सुना. वे पिछले साल नवंबर में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट खेल चुके हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखना चाहूंगा कि बीसीसीआई से क्या निर्देश आयेगा. ”