बोले धौनी, अपनी गलतियों से सीख लें युवा खिलाडी
हरारे : जिम्बाब्वे ने करिश्माई खेल की बदौलत भारत की मजबूत टीम को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस हा रके बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उम्मीद है कि टीम के युवा खिलाडी इस हार से सबक […]
हरारे : जिम्बाब्वे ने करिश्माई खेल की बदौलत भारत की मजबूत टीम को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को दो रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस हा रके बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उम्मीद है कि टीम के युवा खिलाडी इस हार से सबक लेंगे और अपनी गलतियों से सीख लेंगे. युवा भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण मौके पर अपने विकेट गंवा दिये जिससे मेहमान टीम कल यहां दो रन से हार गयी.
धौनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कारण यह है कि कुछ बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और जमे हुए थे. जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो आपको इसे अंत तक ले जाना चाहिए और फिर शाट खेलने की कोशिश करनी चाहिए. इस मैच में इसी चीज की कमी थी.” दौरे के लिये दूसरे दर्जे की टीम चुनी गयी थी जिसमें सीनियर खिलाडी अनुपस्थित हैं और धोनी ने कहा कि उभरते हुए खिलाडियों को इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए. कप्तान ने कहा कि वह छठे नंबर पर खेले ताकि अन्य खिलाडियों को क्रीज पर समय बिताने का मौका मिले.