बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच

ब्रिजटाउन (बारबडोस) : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच सिर्फ नौ मिनट के खेल के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक ओवर में जब बिना विकेट खोए आठ रन बनाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 3:49 PM

ब्रिजटाउन (बारबडोस) : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच सिर्फ नौ मिनट के खेल के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक ओवर में जब बिना विकेट खोए आठ रन बनाए थे तब भारी बारिश आ गई और लंबे समय तक खेल रुका रहा.

बारिश रुकने के बावजूद पिच के सामने मैदान गीला होने के कारण अंपायरों ने काफी इंतजार के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया के 11 अंक हैं. मैच का बारिश की भेंट चढ़ना वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है जिसके चार मैचों में आठ अंक हैं और फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक जीतना होगा.

Next Article

Exit mobile version