Loading election data...

अक्षर पटेल करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंचे

दुबई : भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने आज वनडे गेंदबाजों के लिये जारी आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की जबकि जसप्रीत बुमरा और धवल कुलकर्णी ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद प्रगति की है. पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 7:57 PM

दुबई : भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने आज वनडे गेंदबाजों के लिये जारी आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की जबकि जसप्रीत बुमरा और धवल कुलकर्णी ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद प्रगति की है. पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट हासिल किये थे, वह भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से महज तीन स्थान पीछे हैं.

तेज गेंदबाज बुमरा सीरीज में नौ विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज थे, वह 125 पायदान से 97वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि कुलकर्णी ने श्रृंखला में पांच विकेट झटके थे जिससे उन्हें 29 पायदान का फायदा हुआ और वह 88वें स्थान पर पहुंच गये. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण ने अपने नंबर एक स्थान पर वापसी की है. वह सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से तीन अंक से आगे थे. यह आफ स्पिनर अब त्रिकोणीय श्रृंखला में अब तक आठ विकेट चटकाकर बोल्ट से 28 अंक आगे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर तीन पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इस स्पिनर ने अब तक त्रिकोणीय सीरीज में 13 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर सात विकेट भी शामिल है.

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और मार्टिन गुप्टिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति और क्विंटन डि कॉक के साधारण प्रदर्शन से तालिका में उपर पहुंचने का फायदा मिला. दिलशान और विलियम्सन अब संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर हैं जबकि गुप्टिल भारतीय बल्लेबाज शर्मा के सातवें (दो पायदान नीचे) स्थान और डि कॉक के आठवें (चार पायदान नीचे) स्थान पर पहुंचने के बाद छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.

शीर्ष 10 से बाहर ऑस्ट्रेलिया की डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और जार्ज बेली की तिकडी ने उपर की ओर कदम बढाये हैं. वार्नर त्रिकोणीय श्रृंखला में 165 रन से तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिससे उन्हें तीन पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर हैं.

स्मिथ दो पायदान की छलांग से 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं, उन्होंने पांच मैचों की चार पारियों में 140 रन जुटाये जबकि बेली को एक पायदान का फायदा हुआ और अब वह 17वें स्थान पर हैं. एबी डिविलियर्स का 200वां वनडे मैच बारबाडोस में महज छह गेंद का रहा, वह नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हैं. उनके बाद विराट कोहली 79 अंक पीछे दूसरे नंबर पर हैं जबकि हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version