टेस्‍ट क्रिकेट में विराट के पांच साल पूरे

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली आज अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पांचवां साल पूरा कर लिया है. विराट ने आज के ही दिन 20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट मैच सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में खेला था. अपने पहले टेस्‍ट मैच में कोहली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 8:25 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली आज अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पांचवां साल पूरा कर लिया है. विराट ने आज के ही दिन 20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट मैच सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में खेला था.

अपने पहले टेस्‍ट मैच में कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन उनके पदापर्ण मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्‍ट मैच में कोहली ने 10 गेंद पर एक चौके की मदद से मात्र 4 रन बनाये और आउट हो गये.

पहले ही टेस्‍ट मैच में असफल होने के बाद भी कोहली विचलित नहीं हुए और अपनी खेल जारी रखी और आज वो टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान हैं. टेस्‍ट में कोहली का कैरियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा. कई सफलताओं और असफलताओं के बीच कोहली के टेस्‍ट कैरियर में जबरदस्‍त बदलाव टीम इंडिया के 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से आयी. इस दौरे में टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास की घोषणा कर दी. आनन-फानन में विराट कोहली को टीम का कप्‍तान घोतिष किया गया. बाद में उन्‍हें नियमित कर दिया गया. अब धौनी की जगह वनडे टीम की कप्‍तानी भी विराट कोहली को सौंपने की मांग जोरों पर है.

टेस्‍ट क्रिकेट में भी विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है. अब तक विराट ने 41 टेस्‍ट मैच में 4 बार नॉटआउट रहते हुए 44 के औसत से 11 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2994 रन बना लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version