बुमराह इस साल सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 मैच में इतिहास रच डाला है. उनके नाम इस साल सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. बुमराह इस साल अब तक अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैच में 24 विकेट ले चुके हैं. इस साल बुमराह ने अब तक 18 टी-20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:54 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 मैच में इतिहास रच डाला है. उनके नाम इस साल सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. बुमराह इस साल अब तक अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैच में 24 विकेट ले चुके हैं. इस साल बुमराह ने अब तक 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैडन ओवर के साथ शानदार गेंदबाजी की है और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. जिंबाब्‍वे के खिलाफ कल खेले गये दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने तीन विकेट चटकाये थे.

बुमराह के ठीक पीछे बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन हैं. हुसैन अब तक इस साल 14 मैच में 22 विकेट ले चुके हैं. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्‍गज स्पिनर आर अश्विन हैं. अश्विन इस साल 15 मैच में 21 विकेट ले चुके हैं. चौथे नंबर पर बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन 16 मैचों की 15 पारियों में 20 विकेट लेकर मौजूद हैं.

हालांकि इस कैलेंडर इयर में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डर्क नानेस के नाम है. नानेस ने 2010 में सबसे अधिक 27 विकेट चटकाये थे.

Next Article

Exit mobile version