गांगुली की किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ” बयां करेगी ड्रेसिंग रुम के किस्से
नयी दिल्ली : जब वह क्रीज पर होते थे तो आफ साइड में अपने करारे शाट से दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और अब आप भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से लेखक के रुप में इसी तरह के रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं जिनकी […]
नयी दिल्ली : जब वह क्रीज पर होते थे तो आफ साइड में अपने करारे शाट से दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और अब आप भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से लेखक के रुप में इसी तरह के रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं जिनकी भारतीय ड्रेसिंग रुम में अपने समय पर आधारित एक किताब जल्द ही पाठकों के हाथ में होगी.
कभी हार नहीं मानने का जज्बा रखने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सीनियर खेल पत्रकार गौतम भट्टाचार्य के साथ मिलकर अपनी पहली किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ लिखी है जो जल्द ही पाठकों के लिये उपलब्ध होगी. प्रकाशकों के अनुसार यह किताब, ‘‘रोमांच से भरपूर और प्रेरणादायक होगी.” उन्होंने कहा, ‘‘किताब में गांगुली ने हमसे एक क्रिकेटर के सामने आने वाली चुनौतियों, उसके मुश्किल समय और उन मुकाबलों के बारे में बात की जिनका उन्होंने सामना किया था. इसमें उन्होंने बताया है कि एक चैंपियन का वास्तविक मतलब क्या होता है. ”
गांगुली स्वयं इस नयी पारी को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने बयान में कहा, ‘‘मैं खुद को जगरनॉट (प्रकाशक) के साथ जोड़कर बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि हम मिलकर बहुत अच्छी किताब लेकर आएंगे. ”