मुझे साक्षात्कार के लिये नहीं बुलाया गया : पाटिल

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के साक्षात्कार के लिये आज चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल की उम्मीद्वारी को नजरअंदाज कर दिया. पाटिल ने पुष्टि की कि उन्हें बोर्ड या समिति की तरफ से अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिये कोई निमंत्रण नहीं मिला है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 9:00 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के साक्षात्कार के लिये आज चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल की उम्मीद्वारी को नजरअंदाज कर दिया. पाटिल ने पुष्टि की कि उन्हें बोर्ड या समिति की तरफ से अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिये कोई निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन उन्होंने इस पर के लिये चुने जाने वाले व्यक्ति को शुभकामनाएं दी.

पाटिल ने कहा, ‘‘नहीं मुझे किसी तरह का आमंत्रण नहीं मिला.” समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने आज स्पष्ट कर दिया है आज आखिरी चरण के साक्षात्कार हो गये हैं जिससे जाहिर है कि पाटिल की उम्मीद्वारी को नजरअंदाज किया गया. पाटिल से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई की तरफ से किसी ने उनसे बात करके बताया कि उन्हें अपनी प्रस्तुति करने का मौका क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने कहा, ‘‘अभी मुझे कोई समाचार नहीं मिला है. ”
पाटिल ने हालांकि कहा कि उन्हें समिति पर पूरा विश्वास है जिसमें सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई के पास शानदार सलाहकार बोर्ड है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे सही पसंद के व्यक्ति को चुनेंगे. जो भी इस पद के लिये चुना जाएगा मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. ” पाटिल ने कहा, ‘‘मुझे अफसोस या शिकायत नहीं है. मैं जितना हकदार था बीसीसीआई ने मुझे उससे ज्यादा दिया है. मुझे बीसीसीआई सलाहकार बोर्ड पर पूरा विश्वास है कि वे सही व्यक्ति का चयन करेंगे. ”

Next Article

Exit mobile version