कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं कुक

सिडनी : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार आठ हार के बाद वह कप्तान पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और अब वह वनडे श्रृंखला में भी 3-0 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 11:38 AM

सिडनी : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार आठ हार के बाद वह कप्तान पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और अब वह वनडे श्रृंखला में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. कुक ने पत्रकारों से कहा, अगले दो मैचों के बाद मैं इस (कप्तानी के मसले) पर फैसला करुंगा. हमें बैठकर कई बातों पर विचार करना है.

मैं समझता हूं कि कुछ बदलाव होंगे. मेरा मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट को भी कुछ बदलाव की जरुरत है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाये जैसी हम खेल सकते थे और हमें इसके कारणों का पता लगाना होगा.

Next Article

Exit mobile version