22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छे दिन”

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अनिल कुंबले की भारत के मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिये अब अच्छे दिन आने वाले हैं. कुंबले अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उन्हें कोचिंग का अनुभव नहीं है. गावस्कर ने हालांकि कहा कि कुंबले […]

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अनिल कुंबले की भारत के मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिये अब अच्छे दिन आने वाले हैं. कुंबले अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उन्हें कोचिंग का अनुभव नहीं है.

गावस्कर ने हालांकि कहा कि कुंबले मुख्य कोच पद के लिये सही पसंद हैं. गावस्कर ने कुंबले की एक साल के लिये नियुक्ति के तुरंत बाद एनडीटीवी से कहा, ‘‘आपको कोचिंग की डिग्री की जरुरत नहीं होती है आपका अच्छा मानव प्रबंधक होना जरुरी है. कुंबले भारतीय कोच के तौर पर टीम से बहुत सारी प्रतिबद्धता, अनुभव और बुद्धिमता जोड़ेगा. भारतीय कोच के रूप में एक साल काफी होता है. ‘

गावस्कर ने कहा कि कई अन्य कोचों से इतर कुंबले टीम के साथ सक्रिय तौर पर शामिल रहेंगे और खिलाडियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी गूगल पर कुंबले को सर्च करके जान सकते हैं उन्होंने क्या हासिल किया है. उन्हें ड्रेसिंग रुम में काफी सम्मान हासिल था. वह भारत के बेहतरीन खिलाड़ी थे. ‘

इस पूर्व कप्तान ने कहा कि आखिर में मैदान पर खिलाडियों को प्रदर्शन करना है लेकिन कुंबले बाहर से सक्रिय तौर पर उनके साथ शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘कुंबले निश्चित तौर पर अपनी राय देंगे. मुझे नहीं लगता कि वे निष्क्रिय कोच रहेंगे. जहां तक उपलब्धियों की बात हैं तो वे खिलाडियों के सामने जीवंत उदाहरण होंगे. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें