कप्तान धौनी रांची पहुंचे, ट्वीटर पर जीवा संग मस्ती करतीं दिखीं साक्षी

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को देर शाम रांची पहुंचे. इसी महीने की शुरुआत में वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे के दौरे पर गये थे. इस दौरे में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से, जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 9:23 AM

रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को देर शाम रांची पहुंचे. इसी महीने की शुरुआत में वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे के दौरे पर गये थे. इस दौरे में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से, जबकि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. दौरे से वापस रांची लौटने पर शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर धौनी ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिये.

इसके बाद अपनी कार खुद ड्राइव कर अपने घर गये. सूत्रों की मानें, तो इस बार धौनी अपने गृहनगर रांची में बेटी जीवा व परिवार संग लंबा समय बितायेंगे, क्योंकि टीम इंडिया अपने अगले सीरीज में सितंबर-अक्तूबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी.

https://twitter.com/SaakshiSRawat/status/746766156145496064

इधर, धौनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें बेटी जीवा और साक्षी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. साक्षी ने ट्वीट किया है कि जीवा बहुत ही जल्दी सब कुछ सीख जाती है. इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने एक वीडियों ट्वीट किया जो काफी फनी है….

Next Article

Exit mobile version