टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन और वन-डे लीग होगी आईसीसी के एजेंडे में

लंदन : क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था कल जब एडिनबर्ग में बैठक करेगी तो क्रिकेट इतिहास को हिला देने वाले फैसले लिये जा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्काटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में होने वाली एक हफ्ते की सालाना बैठक में एजेंडा टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन करना और एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय लीग बनाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:26 PM

लंदन : क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था कल जब एडिनबर्ग में बैठक करेगी तो क्रिकेट इतिहास को हिला देने वाले फैसले लिये जा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्काटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में होने वाली एक हफ्ते की सालाना बैठक में एजेंडा टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन करना और एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय लीग बनाना है.

आईसीसी ने भारी भरकम टेस्ट रैंकिंग की शुरुआत की लेकिन पेचीदा फार्मूले से क्रिकेट प्रशंसकों की वाहवाही नहीं लूट सका. इतने सारे खिलाडी तेजी से घरेलू ट्वेंटी20 प्रतियोगिताओं जैसे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की पेशकश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, जिसमें वे टेस्ट खेलने के बजाय कम समय में काफी पैसा कमा सकते हैं तो अधिकारी लंबे प्रारुप को अधिक तवज्जो देने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

उन्हें लगता है कि इससे यह प्रसारकों के लिये और आकर्षित बन जायेगा और उन्हें और अधिक राजस्व हासिल करने में मदद मिलेगी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने इस महीने के शुरू में 2017 चैम्पियंस ट्राफी लांच करते हुए कहा, ‘‘हम सभी तीनों प्रारुपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में टूर्नामेंट के ढांचे को देखे रहे हैं. ‘

Next Article

Exit mobile version