16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसी के संन्‍यास के बाद उड़ रहा शाहिद अफरीदी का मजाक, फैन्‍स पूछ रहे- ”आप कब जाओगे”

नयी दिल्‍ली : दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल लियोनेल मेसी ने आज अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास की घोषणा कर दी. मेसी के संन्‍यास से उनके समर्थक काफी निराश हैं. बता दें की पूरे विश्व में मेसी के फैन्‍स भरे हुए हैं. आज जैसे ही उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास की घोषणा की उनके समर्थक […]

नयी दिल्‍ली : दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल लियोनेल मेसी ने आज अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास की घोषणा कर दी. मेसी के संन्‍यास से उनके समर्थक काफी निराश हैं. बता दें की पूरे विश्व में मेसी के फैन्‍स भरे हुए हैं. आज जैसे ही उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास की घोषणा की उनके समर्थक इस फैसले से अवाक रह गये. लेकिन दूसरी ओर मेसी के संन्‍यास की घोषणा के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और तूफानी बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी की सोशल म‍ीडिया में मजाक उड़ने लगी.

मेसी के संन्‍यास की खबर के बाद सोशल मीडिया मेंशाहिदअफरीदी ट्रेंड करने लगा. लोगों ने उनको लेकर काफी मजाक बनाया. मेसी के संन्‍यास के फैसले से क्रिकेट फैन्‍स को एक मौका मिल गया और उन्‍होंने शाहिद से पूछा मेसी तो संन्‍यास ले लिये, लेकिन आप कब लोगे. एक क्रिकेट फैन्‍स ने कहा, मेसी हो सके तो आप अफरीदी से सीखें और हो सके तो संन्‍यास के फैसले को बदलकर वापस लौट जाएं. एक ट्वीट तो सर रविंद्र जडेजा के अकाउंट से लिखा गया है. जिसमेंरिपोर्टरमेसी से अपने संन्‍यास के फैसले को बदलने की बात बोल रहे थे, तो मेसी ने रिपोर्टर से कहा, नहीं मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं.

ज्ञात हो शाहिद अफरीदी ने टेस्‍ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है, लेकिन अब भी अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 मैच से संन्‍यास की घोषणा नहीं की है. उनका प्रदर्शन भी काफी खराब रह रहा है. उनकी कप्‍तानी में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टी-20 विश्वकप में भारत के हाथों हार के बाद उन्‍हें न केवल टीम से हटाया गया, बल्कि उनसे कप्‍तानी भी छिन ली गयी.

इतनी फजीहत के बाद भी अफरीदी को लगता है कि उनके कैरियर में अब भी कुछ बचा हुआ है. उनकी इच्‍छा है कि वो अब भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्‍होंने अपने फैन्‍स से भी अपने लिए दुआ करने की अपील की है. अफरीदी ने कहा, मेरी आप सब से अनुरोध है कि आप हमारे लिए दुआ करें और समर्थन जारी रखें.

गौरतलब हो कि कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों करारी हार के बाद अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने आज अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलिवदा कह दिया है. पेनेल्टी शूट-आउट में चिली की गोलपोस्ट को भेदने में नाकाम रहने के बाद मायूस मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें